रूस ने फिर बनाया यूक्रेन की राजधानी को निशाना, मिसाइलों से किया ताबड़तोड़ हमला

Russia again targeted the capital of Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव में तड़के रूस ने हवा, समुद्र और जमीन से मिसाइल दाग भीषण हमला किया।

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 03:34 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 05:01 PM IST

Russia attacked Ukraine with several missiles and drones

Russia again targeted the capital of Ukraine : कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार तड़के रूस ने हवा, समुद्र और जमीन से मिसाइल दाग भीषण हमला किया। हमलों के दौरान कीव में देर रात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई। हमलों में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि कीव पर रूस का यह हमला ‘‘ संख्या के आधार पर बेहद व्यापक था’’। उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में बड़ी संख्या में मिसाइल दागी गईं। इस महीने में आठवी बार रूस ने हवाई हमलों से कीव को निशाना बनाया है।

read more : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख पार, यहां देखें पूरी डिटेल्स 

Russia again targeted the capital of Ukraine : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के यूरोप की यात्रा सम्पन्न करने के बीच ये हमले किए गए। पोपको ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जानकारी के अनुसार कीव के हवाई क्षेत्र में हमले करने वालों के अधिकतर ठिकानों का पता लगा उन्हें नष्ट कर दिया गया।’’ यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल सहित विभिन्न प्रकार की 18 मिसाइलें दागी। वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने कहा कि सभी को मार गिराया गया।

read more : निवेशकों को पसंद आया गोल्ड ETF, अप्रैल में 124 करोड़ रुपये का निवेश 

इनहात ने सोशल मीडिया एप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि छह ‘किंजल’ एयरो-बैलिस्टिक मिसाइल को मिग-31के विमान से दागा गया। काला सागर में जहाजों से नौ क्रूज मिसाइलों और तीन जमीन आधारित एस-400 क्रूज मिसाइलों से राजधानी को निशाना बनाया गया।  यूक्रेन में ब्रिटेन की राजदूत मेलिंडा सिमंस ने ट्वीट किया कि हमले भीषण थे। उन्होंने लिखा, ‘‘ हिलती दीवारों के बीच रात काटना आसान नहीं था।’’  इस महीने में यह आठवीं बार है जब रूस ने हवाई हमलों के जरिए राजधानी कीव को निशाना बनाया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें