russia ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइल, चार दिनों में तीसरा मिसाइल अटैक

Russia launches another missile attack on Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर एक और मिसाइल हमला किया

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 04:11 PM IST

Russia Missile Attack on Ukraine | Source : File Photo

russia ukraine war: कीव, 24 मार्च (एपी) रूस ने पिछले चार दिन में यूक्रेन पर तीसरा बड़ा मिसाइल हमला किया। पोलैंड की सेना ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन में दागी गई मिसाइलों में से एक रविवार को उसके हवाई क्षेत्र में घुस गई। कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि रूस ने टीयू-95एमएस रणनीतिक बमवर्षकों से दागी गई क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

read more: KK Mohammed on ASI Survey : मंदिर थे जिन्हें मस्जिद बनाया गया..! भोजशाला और ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर बोले केके मोहम्मद, कहा- हिंदू मंदिर तोड़कर..

Russia launches another missile attack on Ukraine उन्होंने कहा कि हमले रूस के सेराटोव क्षेत्र के एंगेल्स जिले से शुरू किए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में कोई जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

read more: डीपीआई, दिवाला कानून, कर संहिता से भारत आकर्षक निवेश गंतव्य बना: डब्ल्यूईएफ अधिकारी

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य पोलैंड की ऑपरेशन कमान ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी यूक्रेन के शहरों के खिलाफ रूस द्वारा दागी गई क्रूज मिसाइलों में से एक ने सुबह पोलैंड के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। बयान में कहा गया है कि पोलैंड के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं।