रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन हमले किये, एक व्यक्ति की मौत, 24 से अधिक घायल

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन हमले किये, एक व्यक्ति की मौत, 24 से अधिक घायल

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन हमले किये, एक व्यक्ति की मौत, 24 से अधिक घायल
Modified Date: June 20, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: June 20, 2025 5:45 pm IST

कीव, 20 जून (एपी) रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन हमले किये, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रूस ने रात में ड्रोन से हमले किये, जिसमें दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा और उत्तरपूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया गया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 20 से अधिक ड्रोन हमलों में 17 और 12 वर्ष की दो लड़कियों सहित कम से कम 24 नागरिक घायल हो गए।

 ⁠

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘यह हमला दुनिया को यह दिखाता है कि कि रूस युद्धविराम को स्वीकार नहीं करता और हत्या का विकल्प चुनता है।’’

रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा कि अगले दौर की शांति वार्ता की तारीख पर अगले सप्ताह सहमति बनने की उम्मीद है।

एपी

शोभना सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में