रूस में रविवार को कोविड-19 के 25,000 नये मामले

रूस में रविवार को कोविड-19 के 25,000 नये मामले

रूस में रविवार को कोविड-19 के 25,000 नये मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: July 4, 2021 5:03 pm IST

मास्को, चार जुलाई (एपी) रूस में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,000 से ज्यादा नये मामले आए हैं जो देश में जनवरी से अभी तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में पिछले एक महीने से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल के अनुसार, रविवार को संक्रमण से 663 लोगों की मौत हुई है जो कल की संख्या (697) से कम है। देश में शनिवार को संक्रमण से रिकॉर्ड मौतें हुई थीं।

जून के शुरुआती दिनों के मुकाबले रविवार को आए संक्रमण के मामले 2.5 गुना ज्यादा हैं।

 ⁠

देश में संक्रमण के कुल मामलों में से करीब आधे मास्को, सेंट पिटर्सबर्ग और मास्को के आसपास के क्षेत्रों से हैं।

एपी अर्पणा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में