जर्मन राजनयिकों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को निष्कासित करने की तैयारी में रूस : जर्मनी
जर्मन राजनयिकों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को निष्कासित करने की तैयारी में रूस : जर्मनी
बर्लिन, 27 मई (एपी) जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि रूस अगले महीने जर्मन राजनयिकों, शिक्षकों और जर्मन सांस्कृतिक संस्थानों के कर्मचारियों को निष्कासित करना शुरू कर देगा।
इस कदम से दोनों देशों के बीच यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद तनावपूर्ण हुए संबंधों में और कड़वाहट पैदा हो सकती है।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने रूस के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘एकतरफा, अनुचित और समझ से परे’’ है।
दैनिक समाचार पत्र ‘सुएडडॉयचे जिटुंग’ के अनुसार निष्कासन से जर्मनी के कई सौ कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनमें गोएथे संस्थान के शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। गोएथे संस्थान विदेश में जर्मन संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देता है।
एपी जोहेब शफीक
शफीक

Facebook



