रूस, यूक्रेन ने बंदियों की अदला-बदली की

रूस, यूक्रेन ने बंदियों की अदला-बदली की

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 03:35 PM IST

कीव, 25 मई (एपी) रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस तथा यूक्रेन ने रविवार को सैकड़ों और बंदियों की अदला-बदली की।

यह इस तरह की अदला-बदली का तीसरा चरण है।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ने 303-303 सैनिकों को रिहा किया है जबकि शनिवार को 307-307 लड़ाकों और असैन्य नागरिकों को तथा शुक्रवार को 390-390 बंदियों को रिहा किया गया था।

यह घोषणा यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य क्षेत्रों पर लगातार दूसरी रात रूस द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के कुछ घंटों बाद आई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों घायल हो गए।

यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इग्नाट के अनुसार, रूस ने कुल 367 ड्रोन और मिसाइल यूक्रेन पर दागीं। यह अब तक के पूरे युद्ध (जो तीन साल से भी ज़्यादा समय से जारी है) का सबसे बड़ा एकल हमला था।

यूरी इग्नाट ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रूस ने विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलों और 298 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें ईरान द्वारा डिजाइन किए गए शाहिद ड्रोन भी शामिल हैं।

इग्नाट ने कहा कि यह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था।

मॉस्को की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की मिसाइलों और ड्रोन ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों को निशाना बनाया है।

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और कड़ा करने की मांग की। यह यूक्रेनी नेता की पुरानी मांग रही है, लेकिन अमेरिका और यूरोप की मॉस्को को दी गई चेतावनियों के बावजूद ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है जो रूस को रोक सके।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि रविवार को कीव, जितोमिर, खमेलनित्स्की, तर्नोपिल, चेर्निहीव, सुमी, ओदेसा, पोल्तावा, ड्नीप्रो, मिकोला, खारकीव और चेरकासी क्षेत्र में हमले किए गए।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ये हमले शहरों पर जानबूझकर किए गए हमले थे। आवासीय इमारतों को नष्ट कर दिया गया और उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।’’

कैदियों की अदला-बदली इस महीने की शुरुआत में इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता का एकमात्र ठोस परिणाम था।

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 110 यूक्रेनी ड्रोन गिरा दिए।

एपी नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल