रूस-यूक्रेन वार्ता अहम स्तर पर, कोई युद्ध समाप्त करने के प्रयास में समर्थन नहीं कर रहा: ट्रंप

रूस-यूक्रेन वार्ता अहम स्तर पर, कोई युद्ध समाप्त करने के प्रयास में समर्थन नहीं कर रहा: ट्रंप

रूस-यूक्रेन वार्ता अहम स्तर पर, कोई युद्ध समाप्त करने के प्रयास में समर्थन नहीं कर रहा: ट्रंप
Modified Date: April 19, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: April 19, 2025 12:12 am IST

पेरिस, 18 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता अब ऐेसे स्तर पर पहुंच चुकी है, जिसमें कुछ निष्कर्ष निकलना चाहिए, लेकिन दोनों में से कोई भी देश उनके (ट्रंप) युद्ध समाप्त कराने के प्रयासों का समर्थन नहीं कर रहा है।

ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाले दिनों में अगर रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के प्रयासों को छोड़कर आगे बढ़ सकता है क्योंकि कई महीने तक प्रयास करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी कारण से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत कठिन बना देता है तो हम कह देंगे कि आप मूर्ख हैं और फिर हम इसे छोड़ देंगे।’’

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वार्ता में देरी कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है।’’

एपी प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में