रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत खत्म, युद्ध विराम को लेकर नहीं बनी सहमति
Russia-Ukraine talks end, no agreement between the two countries on ceasefire
अंताल्या, 10 मार्च (एपी) यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मॉस्को और कीव के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई वार्ता में युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई सफलता नहीं मिली। कुलेबा ने कहा कि वह मानवीय गलियारों और संघर्षविराम पर चर्चा के लिए आज तुर्की में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रूस में ‘निर्णय लेने वाले अन्य लोग हैं’ हैं जिनसे परामर्श करने की आवश्यकता है।
कुलेबा ने कहा कि वह लावरोव के साथ युद्ध के कारण मानवीय मुद्दों के समाधान का प्रयास जारी रखने पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मॉस्को संघर्षविराम की पेशकश के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वे (रूस) यूक्रेन का आत्मसमर्पण चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ऐसा नही होगा।’’ कुलेबा ने कहा कि ‘आखिरी चीज’ रूसी पक्ष यह चाहता है कि रूसी बमबारी और हमलों से घिरे शहरों से सुरक्षित मार्ग की तलाश कर रहे यूक्रेनी लोगों की उम्मीदों को ‘‘खत्म कर दिया जाए।’’

Facebook



