रूस ने टीकाकरण नहीं कराने वालों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक वापस लिया

रूस ने टीकाकरण नहीं कराने वालों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक वापस लिया

रूस ने टीकाकरण नहीं कराने वालों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक वापस लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 13, 2021 8:42 pm IST

मास्को, 13 दिसंबर (एपी) रूस ने कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगवाने वाले लोगों पर कुछ प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक वापस लेने की सोमवार को घोषणा की।

रूस ने इस संबंधी घोषणा एक महीने पहले की थी और इसे लेकर देशभर के लोगों ने नाराजगी जताई थी। देश में टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम हैं

रूसी संसद के निचले सदन ‘स्टेट डूमा’ के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने उस विधेयक को वापस लिए जाने की सोमवार को घोषणा की जिसमें उन लोगों पर घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और ट्रेनों में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। हालांकि इसी से जुड़ा एक अन्य विधेयक वापस नहीं लिया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसे निर्णय लेते समय संतुलन बनाने की आवश्यकता होती है, ताकि लोगों की राय पर भी गौर किया जाए।’’

ये विधेयक एक महीने पहले पेश किए गए थे, ताकि टीकाकरण की गति को तेज किया जा सके, लेकिन देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किए।

एपी

सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में