पूर्व परिवहन मंत्री ने की आत्महत्या, कुछ घंटे पहले ही हटाए गए थे पद से, कार में मिला शव

Roman Starovoit committed suicide: पूर्व परिवहन मंत्री ने की आत्महत्या, कुछ घंटे पहले ही हटाए गए थे पद से, कार में मिला शव

पूर्व परिवहन मंत्री ने की आत्महत्या, कुछ घंटे पहले ही हटाए गए थे पद से, कार में मिला शव

Raipur News| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 7, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: July 7, 2025 9:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिवहन मंत्री स्टारोवॉयट मृत पाए गए
  • रूस में हवाई यात्रा अव्यवस्था के चलते उन्हें पद से हटाया गया था
  • रूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक ड्रोन दागे

मॉस्को: Roman Starovoit committed suicide राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बर्खास्त किए जाने के कुछ ही घंटे बाद रूस के परिवहन मंत्री सोमवार को मृत पाए गए। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या है। मई 2024 से रूस के परिवहन मंत्री के रूप में कार्य करने वाले रोमन स्टारोवॉयट को दिन में राष्ट्रपति के आदेश द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था।

Read More: Raipur Crime News: मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रोफेसर हुआ लापता! न रायपुर मेडिकल कॉलेज को खबर, न पुलिस को सुराग

Roman Starovoit committed suicide रूस की जांच समिति के अनुसार, बर्खास्त किए जाने के कुछ घंटों बाद ही 53 वर्षीय स्टारोवॉयट ने खुद को गोली मार ली। मंत्री का शव उनकी कार में मिला। उनकी बर्खास्तगी यात्रा संबंधी अव्यवस्था के एक सप्ताहांत के बाद हुई, जब कीव से हमले के खतरे के कारण छुट्टियों के व्यस्त मौसम के दौरान हवाई अड्डों ने सैकड़ों उड़ानें रोक दी थीं।

 ⁠

Read More: MP कांग्रेस की डिजिटल लैब, BJP को करेगी EXPOSE ! 

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी रूस ने यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर रात भर में 100 से अधिक ड्रोन दागे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी हमलों में कम से कम 10 नागरिक मारे गए और 38 घायल हुए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।