रूस के तेल टैंकर में विस्फोट, चालक दल के तीन सदस्य लापता

रूस के तेल टैंकर में विस्फोट, चालक दल के तीन सदस्य लापता

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

मास्को, 25 अक्टूबर (एपी) रूस के एक तेल टैंकर में आज़ोव सागर में विस्फोट हो गया। चालक दल के तीन लापता सदस्यों के लिए शनिवार को बचाव अभियान शुरू किया गया।

रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने बताया कि जनरल आज़ी असलानोव टैंकर में तब विस्फोट हुआ जब वह कवकाज़ बंदरगाह से रस्तोव-ऑन-डॉन बंदरगाह जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि टैंकर के चालक दल के 13 में से 10 सदस्यों को बचा लिया गया है जबकि माना जा रहा है कि तीन सदस्य विस्फोट की वजह से पोत से बाहर जा गिरे।

तीन बचाव पोत चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश में घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं।

टैंकर एक ओर झुक गया है और उसे सीधा करने की कोशिशें की जा रही हैं।

समुद्री अधिकारियों ने बताया कि टैंकर भरा हुआ नहीं था। पोत में पिछली बार के कारगो के वाष्प की वजह से विस्फोट होने का अंदेशा है।

अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव नहीं हुआ है।

एपी

नोमान अविनाश

अविनाश