रूस का दावा, हवाई हमले में ISIS सरगना अबू बक्र अल बगदादी की मौत
रूस का दावा, हवाई हमले में ISIS सरगना अबू बक्र अल बगदादी की मौत
इस्लामिक स्टेट के आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू ब्रक अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. रूस ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की बात कही है. हालांकि इसके साथ ही उसने कहा कि वह इसकी पुष्टि करने में जुटा है।

Facebook



