आपत्तियों के बावजूद म्यूनिख में नीलामी में हिटलर के भाषणों की हुई बिक्री

आपत्तियों के बावजूद म्यूनिख में नीलामी में हिटलर के भाषणों की हुई बिक्री

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बर्लिन, 23 अक्टूबर (एपी) यहूदी समूहों की आपत्ति के बावजूद जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक नीलामी में शुक्रवार को नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर के हस्तलिखित भाषणों की बिक्री हुई।

नीलामी घर ‘हर्मन हिस्टोरिका’ ने हिटलर के भाषणों की बिक्री का यह कहकर बचाव किया कि ये सभी द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू होने से पहले के हैं तथा इनका ऐतिहासिक महत्व होने के कारण इन्हें संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया।

हिटलर के हस्तलिखित भाषणों के खरीदारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं और शुरुआती मूल्य से काफी अधिक दाम में इन दस्तावेजों की बिक्री हुई।

द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू होने से आठ महीने पहले 1939 में बर्लिन में नए सैन्य अधिकारियों को संबोधित करने के लिए हिटलर द्वारा लिखे गए नौ पन्नों के भाषण की बिक्री सबसे ज्यादा दाम में हुई। यह 34 हजार यूरो में बिका।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश