न्यूयॉर्क, 31 जनवरी (एपी) अमेरिका के न्याय विभाग ने अरबपति कारोबारी जेफरी एफस्टीन से जुड़ी जिन जांच फाइलों को शुक्रवार को सार्वजनिक किया, उनमें प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गज बिल गेट्स और एलन मस्क, फिल्म निर्देशक मीरा नायर और व्हाइट हाउस के कुछ पूर्व सलाहकारों सहित अन्य नामी हस्तियों का जिक्र शामिल है।
विभाग ने कहा कि वह एफस्टीन के खिलाफ दो दशक से अधिक समय तक की गई जांच के दौरान जुटाई गई सामग्री को सार्वजनिक करने के उद्देश्य से 30 लाख से अधिक पन्नों के दस्तावेज, 2,000 से ज्यादा वीडियो और 1,80,000 तस्वीरें जारी करेगा।
विभाग की वेबसाइट पर जारी हालिया फाइल में ब्रिटेन के शाही परिवार से जुड़े एंड्रयू माउंटबैटन-विंडसर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार रह चुके स्टीव बैनन के साथ एपस्टीन के ईमेल संवाद से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं।
रिकॉर्ड में ट्रंप से संबंधित कई जगह संदर्भ हैं, जिनमें ऐसे ईमेल भी शामिल हैं जिनमें एपस्टीन और अन्य लोगों ने उनके बारे में समाचार लेख साझा किए, उनकी नीतियों या राजनीति पर टिप्पणी की, या उनके और उनके परिवार के बारे में चर्चा की।
रिकार्ड से पता चलता है कि टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने एक कैरिबियाई द्वीप की यात्रा की योजना के सिलसिले में कम से कम दो बार एपस्टीन से संपर्क किया था, जहां उससे कथित तौर पर जुड़ी यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुई थीं। हालांकि, मस्क की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वहीं, न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी की मां एवं फिल्म निर्देशक मीरा नायर का नाम भी एक ईमेल में सामने आया है।
एपी पारुल अमित
अमित