ईरान के बंदरगाह शहर में विस्फोट, एक की मौत

Ads

ईरान के बंदरगाह शहर में विस्फोट, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - February 1, 2026 / 01:02 AM IST,
    Updated On - February 1, 2026 / 01:02 AM IST

दुबई, 31 जनवरी (एपी) ईरान के प्रमुख बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक इमारत में हुए विस्फोट में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कम से कम 14 अन्य लोग घायल हो गए।

यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब ईरान एक दिन बाद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होर्मुज जलडमरूमध्य में नौसैनिक अभ्यास करने वाला है।

विस्फोट आठ मंजिला आवासीय इमारत में हुआ, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की सड़क पर मलबा बिखर गया।

इससे पहले, अमेरिकी सेना ने ईरान को चेतावनी दी थी कि वह होर्मुज जलडमरूमध्य में अमेरिकी युद्धपोतों या वाणिज्यिक जहाजों के लिए कोई खतरा पैदा न करे।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने स्थानीय दमकल विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ।

एपी

राखी पारुल

पारुल