Salman Rushdie's killer is shocked by this, said - he attacked our faith

इस बात से हैरान है सलमान रुश्दी का हत्यारा, कहा – उसने हमारी आस्था पर किया था हमला

Salman Rushdie killer is shocked : बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला करने के आरोपी ने लेखक के जीवित बचने पर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : August 18, 2022/8:49 am IST

मेविले: Salman Rushdie killer is shocked : बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला करने के आरोपी ने लेखक के जीवित बचने पर ‘‘हैरानी’’ जताई है। जेल में बंद हादी मतार ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह रुश्दी के हमले में जीवित बच जाने के समाचार को सुनकर हैरान है। उसने कहा कि जब उसे एक ट्वीट से पिछली सर्दियों में पता चला कि लेखक चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट में आने वाले हैं, तो उसने वहां जाने का फैसला किया।           >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : हरियाणा के 30 विधायक करेंगे प्रदेश का भ्रमण, कई जिलों में जाकर करेंगे इसकी स्टडी…जानें

Salman Rushdie killer is shocked : मतार ने कहा कि, ‘‘मुझे यह व्यक्ति पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छा व्यक्ति है।’’ उसने कहा, ‘‘वह (रुश्दी) ऐसा व्यक्ति है, जिसने इस्लाम पर हमला किया। उसने उनकी आस्था पर हमला किया।’’ मतार (24) ने कहा कि वह ईरान के दिवंगत सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्ला खामनेई को एक ‘‘बहुत अच्छा व्यक्ति’’ मानता है, लेकिन वह यह नहीं कहेगा कि वह 1989 में ईरान में खामनेई द्वारा जारी किसी फतवे का पालन कर रहा था।

यह भी पढ़े : पेंशनर-कर्मचारी संघ ने किया 5 फीसदी डीए का विरोध, आदेश कॉपी की जलाएंगे होली 

Salman Rushdie killer is shocked : रुश्दी की पुस्तक ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर खामनेई ने उन्हें (रुश्दी को) जान से मारने का फतवा जारी किया था। ईरान ने हमले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। न्यूजर्सी के फेयरव्यू में रहने वाले मतार ने कहा कि उसका ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ से कोई संबंध नहीं है। उसने समाचार पत्र से कहा कि उसने ‘द सैनेटिक वर्सेज’ के ‘‘कुछेक पन्ने पढ़े’’ हैं।

यह भी पढ़े : Share Market Update: शेयर मार्केट में आज बहुत बड़ी गिरावट! निवेशकों की हुई हालत खराब, जानिए कारोबार पर कितना होगा असर

Salman Rushdie killer is shocked : मतार ने कहा कि वह हमले से एक दिन पहले बस से बफेलो पहुंचा था और इसके बाद वह कैब से चौटाउक्वा पहुंचा। उसने कहा कि उसने चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट मैदान का पास खरीदा और रुश्दी के व्याख्यान से पहले वाली रात को घास पर सोया। मतार का जन्म अमेरिका में हुआ है, लेकिन उसके पास दोहरी नागरिकता है। वह लेबनान का भी नागरिक है, जहां उसके माता-पिता का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़े : तिरंगे से ढका मांस का बर्तन, तस्वीर वायरल होते ही मचा हड़कंप, एक्शन मोड पर आई पुलिस

Salman Rushdie killer is shocked : उसकी मां ने कहा कि मतार 2018 में लेबनान में अपने पिता से मिलने गया था और तभी से उसके व्यवहार में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि इसके बाद से मतार अपने परिवार के प्रति उदासीन रहता था। रुश्दी (75) पर पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में एक कार्यक्रम में मंच पर मतार ने हमला कर दिया था, जिसके बाद वह वेंटीलेटर पर थे। हमले के बाद रुश्दी की कई घंटों तक सर्जरी हुई। उनके एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि लेखक की हालत में अब सुधार हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें