उपग्रह की तस्वीरों में उत्तर कोरिया के सैन्य परेड की तैयारी करने के संकेत मिले

उपग्रह की तस्वीरों में उत्तर कोरिया के सैन्य परेड की तैयारी करने के संकेत मिले

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

सियोल, 10 फरवरी (एपी) उपग्रह की मदद से ली गई तस्वीरों में उत्तर कोरिया की राजधानी में एक प्रशिक्षण मैदान में सैकड़ों लोगों के नजर आने से उसके सैन्य परेड की तैयारी करने के संकेत मिले हैं।

उत्तर कोरिया के संबंध में विशेष जानकारी रखने वाली वेबसाइट ‘द 38 नॉर्थ’ ने बुधवार को बताया कि पांच फरवरी की यह तस्वीरें प्योंगयांग के मिरिम हवाई क्षेत्र से ली गईं, जहां पहले भी सैन्य परेड का पूर्वाभ्यास किया गया था। इससे उत्तर कोरिया के एक बार फिर सैन्य परेड करने के संकेत मिले हैं।

उत्तर कोरिया अक्सर परेड और अन्य प्रदर्शनों के साथ महत्वपूर्ण वर्षगांठों को संबद्ध करता है। वेबसाइट ने कई आगामी अवसरों का उल्लेख किया, जिसमें किम जोंग उन के दिवंगत पिता किम जोंग इल की अगले सप्ताह 80वीं जयंती और अप्रैल में उनके दादा किम इल सुंग की 110वीं जयंती शामिल है।

किम परिवार 1948 में उत्तर कोरिया की स्थापना के बाद से ही देश पर शासन कर रहा है।

उत्तर कोरिया ने हालांकि ये जयंती मनाने के लिए किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कई बार उसने इन अवसरों पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया है।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा