अदन, चार जनवरी (एपी) सऊदी अरब के समर्थन वाले बलों ने रविवार को यमन के हदरामोउत प्रांत की राजधानी मुकाला पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया। पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात समर्थित दक्षिणी अलगाववादी संगठन ने इस अहम बंदरगाह शहर पर कब्जा कर लिया था।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की ओर से जारी वीडियो फुटेज में सऊदी समर्थित और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त ‘नेशनल शील्ड फोर्सेज’ के लड़ाके हथियारों से लदे वाहनों में मुकाला की सड़कों से गुजरते और शहर के लोग उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
मुकाला पर सऊदी अरब की ओर से कई दिनों तक किए गए हवाई हमलों के बाद ‘नेशनल शील्ड फोर्सेज’ के लड़ाकों ने शहर पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया।
हदरामोउत के अल-कतन और सेयुन कस्बों के निवासी अहमद समां और बक्र अल-केथेरी ने ‘एपी’ को बताया कि यूएई समर्थित ‘सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल’ (एसटीसी) के लड़ाके सैन्य शिविरों से हट गए हैं।
पिछले महीने एसटीसी के हदरामोउत और महरा प्रांतों में प्रवेश करने और एक तेल समृद्ध क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद देश में तनाव बढ़ गया था।
एपी पारुल प्रशांत
प्रशांत