Bangkok School Bus Fire: स्कूली बच्चों समेत 20 की जलकर मौत.. बस में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जलती रही भीतर फंसे लोगों की लाशें, देखें Live वीडियो

Bangkok School Bus Fire Live Video बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगी, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका: अधिकारी

Bangkok School Bus Fire: स्कूली बच्चों समेत 20 की जलकर मौत.. बस में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जलती रही भीतर फंसे लोगों की लाशें, देखें Live वीडियो

Bangkok School Bus Fire Live Video

Modified Date: October 1, 2024 / 04:08 pm IST
Published Date: October 1, 2024 3:39 pm IST

बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे वाहन में सवार 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। (Bangkok School Bus Fire Live Video) अधिकारियों और बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि बस में 44 लोग सवार थे और वे सभी एक यात्रा के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में आग लग गई।

Police Recruitment Age Limit : इस पुलिस भर्ती में 5 साल की छूट, अब इस उम्र के लोग भी होंगे पात्र, साय सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

सोशल मीडिया पर आए इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बस जल रही है है और इससे काले धुएं का गुबार निकल रहा है। बस में आग लगने के कई घंटे बाद भी शव इसके अंदर पड़े थे। जानकारी के मुताबिक, बस में सवार छात्र प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के थे। गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि बस चालक बच गया है लेकिन शायद वह भाग गया है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।

 ⁠

अनुतिन ने पहले बताया था कि इस हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन रुआमकाटान्यू फाउंडेशन के बचावकर्ता पियालाक थिंकेव ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि दो और जीवित बचे लोग मिल गए हैं जिससे लापता लोगों की संख्या घटकर 23 रह गई है। (Bangkok School Bus Fire Live Video) इनमें तीन शिक्षक और 20 छात्र शामिल हैं। बस में आग लगने के घंटों बाद तक बचावकर्मी और अधिकारी उसके अंदर नहीं जा सके थे।

पियालक ने कहा कि वे अभी भी शवों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस की बीच वाली और पिछली सीट पर अधिकांश शव पाए गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि बस के अगले हिस्से में आग लगी थी। थाईलैंड की मीडिया में जारी हुई खबरों और बचावकर्मियों ने बताया कि बस नॉनथाबुरी की ओर जा रही थी तभी बैंकॉक के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में वाहन में आग लग गई थी।

Banda Singh Chaudhary Trailer: अरशद वारसी की फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूरिया को बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर सड़क अवरोधक से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी। (Bangkok School Bus Fire Live Video) प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इलाज का सारा खर्च उठाएगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी। घटनास्थल के पास स्थित पैटरंगसिट अस्पताल के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में तीन युवतियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक का चेहरा, मुंह और आंखें जल गई हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown