पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले को नाकाम किया, 10 आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले को नाकाम किया, 10 आतंकवादियों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 10:14 PM IST

पेशावर, 13 मार्च (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को बृहस्पतिवार को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

‘जियो न्यूज’ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जंडोला में जोरदार विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने जंडोला जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि ‘फ्रंटियर कोर’ शिविर के पास एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा उन सभी 33 हमलावरों को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ, जिन्होंने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश