वाशिंगटन, 14 फरवरी (एपी) ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई)’ निदेशक पद पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पंसद काश पटेल के नामांकन को आगे बढ़ाने के मकसद से सीनेट की न्यायपालिका समिति ने बृहस्पतिवार को पार्टी लाइन के आधार पर मतदान किया।
यह मतदान डेमोक्रेटिक पार्टी की इस चिंता को दूर करते हुए किया गया कि वह राष्ट्रपति के प्रति वफादार के रूप में काम करेंगे और ‘व्हाइट हाउस’ के कथित विरोधियों को निशाना बनाएंगे।
समिति ने 10 के मुकाबले 12 मतों से नामांकन को पूर्ण विचार के लिए रिपब्लिकन द्वारा नियंत्रित सीनेट के पास भेजने का निर्णय लिया।
पुष्टि के लिहाज से अंतिम मतदान अगले सप्ताह होने की संभावना है। अब तक ऐसे उम्मीदवार संभावनाएं अनिश्चित मानी गई थीं, वे ट्रंप के एजेंडे के अनुरूप चलने के लिए उत्सुक रिपब्लिकन से पर्याप्त समर्थन जुटाने में सफल रहे हैं। इन उम्मीदवारों में नए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव रॉबर्ट कैनेडी शामिल हैं।
ट्रंप ने नवंबर में एफबीआई निदेशक के रूप में पटेल के नाम का चयन किया था, इससे पहले इस पद पर क्रिस्टोफर रे थे। पटेल को एक ऐसी एजेंसी विरासत में मिलेगी जो हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह से लिए गए जबरन इस्तीफे और छह जनवरी से संबंधित जांच में भाग लेने वाले सभी एजेंट के नामों की न्याय विभाग की अत्यंत असामान्य मांग के कारण उथल-पुथल का समाना कर रही है।
एपी यासिर संतोष
संतोष