US Parliament Update : सीनेट ने स्टॉपगैप फंडिंग बिल पारित किया, नवंबर के मध्य तक शटडाउन टाला, यहां देखें पूरी अपडेट
Senate passes stopgap funding bill in US Parliament: प्रतिनिधि सभा ने समझौता निधि उपाय बिल को 335-91 मतों के अंतर से पारित किया।
US Parliament Update
Senate passes stopgap funding bill in US Parliament : वाशिंगटन। अमेरिकी संसद में सरकारी कामकाज में ‘शटडाउन’ का खतरा टालने के लिए एक अहम वित्त विधेयक को पारित करने के वास्ते चल रही सदन की कार्यवाही के दौरान फायर अलार्म बजने से अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में इमारत को खाली करा लिया गया, लेकिन बाद में डेमोक्रेटिक सांसद जमाल बोमैन ने अलार्म बजाने की बात स्वीकार की। प्रतिनिधि सभा ने समझौता निधि उपाय बिल को 335-91 मतों के अंतर से पारित किया।
Senate passes stopgap funding bill in US Parliament : डेमोक्रेट सहित अधिकांश रिपब्लिकन सांसदों ने फंडिंग बिल के समर्थन में वोट किया। हालांकि, एक डेमोक्रेट्स और 90 रिपब्लिकन सांसदों ने इस समझौते का विरोध किया। इसके बाद विधेयक को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले उच्च सदन सीनेट के पास भेज दिया गया, जहां आधी रात से पहले ही इसके समर्थन में 88 सांसदों ने वोट किया, वहीं विरोध में सिर्फ नौ वोट ही पड़े।
यह विधेयक 17 नवंबर तक 45 दिनों के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाली संघीय सरकार को फंड मुहैया कारएगा। वहीं, सीनेट के प्रस्ताव में रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन के लिए छह बिलियन डॉलर और अमेरिकी आपदा राहत के लिए छह बिलियन डॉलर की राशि का प्रावधान किया गया है।
US: Senate passes stopgap funding bill, averts shutdown till mid-November
Read @ANI Story | https://t.co/xt8rtPjNii#US #Senate #StopgapFundingBill #shutdown pic.twitter.com/ck2P9JmNqc
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2023
न्यूयॉर्क के सांसद बोमैन ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गलती से अलार्म दबा दिया था। उन्होंने बताया कि वह मतदान करने जा रहे थे और एक दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे, जो आमतौर पर खुला रहता था, लेकिन सप्ताहांत के कारण बंद था। बोमैन ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि इस बटन से मुझे दरवाजा खोलने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



