Rajgarh News : जेल में एक और कैदी की मौत…! 2 दिन बाद होने वाला था रिहा, परिजनों ने जेल पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Prisoner dies in Rajgarh jail: परिजनों के आरोप है कि कैदी के बीमार होने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 09:19 AM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 09:19 AM IST

Prisoner dies in Rajgarh jail

Prisoner dies in Rajgarh jail : राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जेल में देर रात एक और नये कैदी की मौत हो गई। बता दें कि आरोपी अनीस खान एनडीपीएस एक्ट के तहद मुजरिम था और एक माह पहले जिला जेल मे सजा काट रहा था और 1-2 दिन मे ही अपनी सजा पूरी कर रिहा होने वाला था की देर रात कैदी अनीस ने जेल मे दम तोड़ दिया।

read more : Maldives President Chunav 2023 : मोहम्मद मुइज ने जीता मालदीव राष्ट्रपति का चुनाव, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं 

Prisoner dies in Rajgarh jail : परिजनों के आरोप है कि कैदी के बीमार होने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। बल्कि उसके परिजनों से और उससे पैसों की मांग की गई! जिसकी वजह से समय पर इलाज नहीं मिल पाया और कैदी की जान चली गई! घटना के बाद राजगढ़ जेल के बाहर कैदी अनीस के परिजनों ने जेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जेल के सामने पहुंचे और गुस्साए परिजनों को न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है। अब हकीकत क्या है यहा तो जांच के बाद ही पता लग पायेगा लेकिन राजगढ़ जिले में जेल के अंदर हो रही कैदियों की सिलसिलेवार मोतो ने जेल प्रबंधन और प्रशासन को जरूर कटघरे में ला खड़ा किया है!

 

एक और कैदी की मौत के समय भी जेल प्रबंधन पर यही आरोप लगे थे की जेल के अंदर कैदियों से पैसों की मांग की जाती है और उनसे मुलाकात करने आए उनके परिजनों से पैसों की मांग की जाती है और अगर पैसे नहीं दिए जाते तो जेल के अंदर कैदियों के साथ में दुर्व्यवहार होता है और उन्हें ना ठीक से खाना दिया जाता है और ना ही बीमार होने पर उचित इलाज दिया जाता है!

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp