Karachi News: बड़ा हादसा, अचानक गिरा बहु मंजिला इमारत, सात लोगों की मौत, आठ जख्मी
Karachi News: बड़ा हादसा, अचानक गिरा बहु मंजिला इमारत, सात लोगों की मौत, आठ जख्मी
UP Road Accident News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- कराची के ल्यारी इलाके में 5 मंजिला जर्जर इमारत ढही
- अब तक 7 लोगों की मौत, 8 घायल, 25 के फंसे होने की आशंका
- सिंध सरकार ने रिपोर्ट तलब की, जर्जर इमारतों की जांच के निर्देश
कराची: Karachi News: पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। ‘डॉन’ अखबार ने पुलिस के बयान का उल्लेख करते हुए बताया कि शहर के ल्यारी के बगदादी इलाके में फिदा हुसैन शेखा रोड पर स्थित इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
Karachi News: कराची के महापौर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बगदादी, ल्यारी में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।’ सिद्दीकी ने बाद में घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि सात शव बरामद कर लिए गए हैं।
साल 1974 में बनी यह पांच मंजिला इमारत कराची के पुराने इलाकों में जर्जर इमारतों की सूची में थी। ल्यारी कराची के सबसे भीड़भाड़ वाले, निचले और कम आय वाले इलाकों में से एक है। बचावकर्मियों के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि अधिकारियों का अनुमान है कि मलबे में अब भी 25 लोग फंसे हो सकते हैं।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों को बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और शहर में सभी ख़तरनाक संरचनाओं की पहचान करने का निर्देश दिया है।

Facebook



