Publish Date - July 4, 2025 / 09:57 PM IST,
Updated On - July 4, 2025 / 09:57 PM IST
Police Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
वाहन चेकिंग के दौरान बवाल,
नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी से की हाथापाई,
वीडियो वायरल
जबलपुर: Police Viral Video: जबलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह घटना कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर चौपाटी की है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी से मारपीट की गई।
Police Viral Video: आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक की कॉलर पकड़ ली और उसके साथ जमकर हाथापाई की। खाकी वर्दी से मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच में पता चला है कि यह घटना 28 जून की रात की है, जब एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से झगड़ा किया।
Police Viral Video: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों आरोपी शराब के नशे में थे और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जबलपुर पुलिस से बदसलूकी की यह घटना 28 जून की रात को कैंट थाना क्षेत्र के सदर चौपाटी पर हुई थी, जब तीन युवकों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट की।
वाहन चेकिंग में झगड़ा क्यों हुआ?
वाहन चेकिंग में झगड़ा इसलिए हुआ क्योंकि आरोपी युवक शराब के नशे में थे और जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने बदसलूकी और हाथापाई शुरू कर दी।
क्या पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सामने आया है?
जी हां, पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है।
जबलपुर पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
जबलपुर पुलिस से बदसलूकी मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
क्या यह पहली बार है जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से झगड़ा हुआ है?
ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन वाहन चेकिंग में झगड़ा और पुलिस से मारपीट के मामलों में पुलिस अब सख्त कार्रवाई कर रही है।