कंसर्ट में हुई भगदड़, भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल, इस सिंगर को देखने उमड़ी थी भीड़
nigerian singer aseke concert लंदन में कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल
nigerian singer aseke concert
nigerian singer aseke concert: लंदन। ब्रिटेन की राजधानी में एक कंसर्ट स्थल पर शुक्रवार को भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि नाइजीरियाई गायक असेक की संगीत प्रस्तुति के दौरान ‘ओ2 ब्रिक्सटन अकादमी’ में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों की भीड़ में फंसे 8 लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, वहीं दो अन्य घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।
nigerian singer aseke concert: अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गुरूवार की रात तब हुई जब बड़ी संख्या में लोगों ने ‘‘बिना टिकट’’ कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश की। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से चार की हालत गंभीर है।

Facebook



