नीदरलैंड के एडे शहर में कई लोगों को बनाया गया बंधक, पुलिस ने आसपास की इमारते खाली कराई

नीदरलैंड के एडे शहर में कई लोगों को बनाया गया बंधक, पुलिस ने आसपास की इमारते खाली कराई

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 03:56 PM IST

एडे(नीदरलैंड), 30 मार्च (एपी) नीदरलैंड के एडे शहर में पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की है जहां एक इमारत में कई लोगों को बंधक बनाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता साइमन क्लोक ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एडे में लोगों को बंधक बनाया गया है, लेकिन उन्होंने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने या यह बताने से इनकार कर दिया कि इसमें कितने लोग शामिल हैं।

इससे पहले, पुलिस ने एडे शहर में एक केंद्रीय चौराहे के पास 150 घरों को यह कहते हुए खाली करा लिया था कि इलाके में एक व्यक्ति है ‘‘जो उनके या दूसरों के लिए खतरा हो सकता है।’’

एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर (53 मील) दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें आई हैं जिनमें पुलिस और अग्निशमन कर्मी एक घेराबंदी वाले क्षेत्र में सड़कों पर दिख रहे हैं।

नगर पालिका ने बताया कि एडे के केंद्रीय हिस्से की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश