सेन डिएगो में दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान में सवार कई लोगों की मौत: अधिकारी |

सेन डिएगो में दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान में सवार कई लोगों की मौत: अधिकारी

सेन डिएगो में दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान में सवार कई लोगों की मौत: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 09:53 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 9:53 pm IST

सेन डिएगो, 22 मई (एपी) अमेरिका के सेन डिएगो इलाके में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान में सवार कई लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग सहायक प्रमुख डैन एडी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वे इस बात की जांच करेंगे कि क्या विमान किसी बिजली के तार से टकराया था। उन्होंने बताया कि जमीन पर कोई घायल नहीं हुआ है।

सेन डिएगो पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि विमान में आठ से 10 लोग सवार हो सकते थे, लेकिन उन्हें अबतक यह जानकारी नहीं है कि उसमें कितने लोग सवार थे। सेन डिएगो के सहायक अग्निशमन प्रमुख डैन एडी ने कहा कि जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ।

एडी ने कहा, ‘‘जब विमान सड़क पर गिरा, तो उसमें भरा जेट ईंधन फैल गया और सड़क के दोनों ओर खड़ी प्रत्येक कार इसकी चपेट में आ गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप देख सकते हैं कि सड़क के दोनों ओर कार जल रही थी।’’

सेन डिएगो के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का विवरण जारी नहीं किया है, लेकिन कहा है कि यह मिडवेस्ट से आ रहा था।

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ ने बताया कि विमान सेसना साइटेशन-2 मॉडल का था, जो कंसास के विचिटा स्थित छोटे कर्नल जेम्स जबारा हवाई अड्डे से तड़के 3:47 बजे सेन डिएगो के मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला था।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)