शशि थरूर ने दिया अपने पत्रकार बेटे के सवाल का जवाब, कहा- भारत ने बिना पुख्ता सबूत के हमला नहीं किया

Shashi Tharoor responds to journalist son's question: उन्होंने कहा, 'क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने आपसे शुरुआती हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं? और शुरुआती हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बारे में आप क्या कहेंगे?”

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 11:50 PM IST

Shashi Tharoor responds to journalist son's question, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • शशि थरूर से बृहस्पतिवार को उनके पत्रकार बेटे ने सवाल पूछा
  • अमेरिका में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद

वाशिंगटन: Shashi Tharoor responds to journalist son’s question, अमेरिका में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर से बृहस्पतिवार को उनके पत्रकार बेटे ने सवाल पूछा कि क्या सरकारी वार्ताकारों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे थे, जिस पर उन्होंने (थरूर ने) कहा कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऑपरेशन सिंदूर नहीं चलाया।

‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ में बातचीत के दौरान जब वाशिंगटन पोस्ट में वैश्विक मामलों के स्तंभकार उनके बेटे ईशान थरूर उनसे सवाल पूछने के लिए खड़े हुए, तो थरूर ने हंसते हुए कहा, ‘इसे प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। यह मेरा बेटा है।’ ईशान ने कहा, ‘‘ईशान थरूर, वाशिंगटन पोस्ट। निश्चित रूप से व्यक्तिगत हैसियत से सवाल पूछ रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने आपसे शुरुआती हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं? और शुरुआती हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बारे में आप क्या कहेंगे?”

थरूर ने दर्शकों की हंसी के बीच जवाब दिया, ‘मुझे बहुत खुशी है कि तुमने यह मुद्दा उठाया, ईशान।” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘किसी को कोई संदेह नहीं था, और हमसे सबूत नहीं मांगे गए थे, लेकिन मीडिया ने पूछा था, और दो या तीन स्थानों पर मीडिया ने यह सवाल पूछा।’ थरूर ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऐसा नहीं किया।’

read more:  SSC Mobile App Download: सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने नहीं लगनी होगी लाइन.. SSC ने लांच किया मोबाइल App, ऐसे करें डाउनलोड

read more:  Shah-Maat: कुर्बानी पर शोर..सियासत चंहुओर, क्या बकरीद को सियासत की नजर लग गई है? देखिए पूरी रिपोर्ट