इस वजह से शिंजो आबे को मारना चाहता था आरोपी, पूछताछ के दौरान किया सनसनीखेज खुलासा
इस वजह से शिंजो आबे को मारना चाहता था आरोपी, पूछताछ के दौरान किया सनसनीखेज खुलासा! Why Yamagami Tetsuya Shot Shinzo Abe
टोकयो: shinzo abe shot जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार प्राणघातक हमला हुआ है। इस हमले में शिंजो आबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा हैे कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। वहीं, पुलिस ने हलावर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
shinzo abe shot मिली जानकारी के अनुसार 41 साल के यामागामी तेत्सुया ने पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमला किया था। बताया गया कि आरोपी सेल्फ डिफेंस का सदस्य रह चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से गन को जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि हमलावर ने आबे पर हमले की वजह का खुलासा किया है। हमलावर ने पुलिस को बताया कि वह जापान के पूर्व प्रधानमंत्री से नाखुश था और उन्हें जान से मारना चाहता था।

Facebook



