नई दिल्ली। साउथ वेस्ट लंदन के विम्बलडन में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक जोड़े ने अपनी नौकरानी की न केवल हत्या कर दी बल्कि लाश के बगल में ही शारीरिक संबंध भी बनाए। संबंध बनाए जाने के दौरान महिला तो रोती रही लेकिन, उसके पार्टनर पर तो कोई असर नहीं हुआ। नौकरानी की अधजली लाश पुलिस ने बरामद करने के बाद मुकदमा चलाया था। यह बात अब जाकर ट्रायल के दौरान सामने आई है।
मामला 2017 का है जब एक घर में बोनफायर पर नौकरानी की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। इसके लिए दंपति को ही आरोपी मानकर पुलिस ने मामला कायम किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला सबरीना (35) ने यह तो कहा था कि नौकरानी सोफी को उसके साथी ने पानी में डूबा कर प्रताड़ित किया था।
यह भी पढ़ें :जानिए शिवराज सिंह ने क्यों कहा- ‘थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया…कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए’
कहा गया कि आरोपी दंपति ने सोफी की बॉडी को जलाने की कोशिश किए जाने की बात तो कबूल की लेकिन हत्या करना स्वीकार नहीं किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि अपने पार्टनर के कहने पर उसने पहले पुलिस से झूठ कहा था। उसने बताया कि नौकरानी सोफी की लाश पड़ी थी और उसके पार्टनर उइसेम (40) ने उससे सेक्स की मांग की थी, जिसे वह मना तो नहीं कर सकी लेकिन पूरे समय रोती रही जबकि उसके पार्टनर पर कोई फर्क नहीं पड़ा था।
इधर इस मामले में आरोपी उइसेम के वकील ने अपने क्लाइंट को बेगुनाह बताया है। वकील ने सोफी के जलने के पीछे मोमबत्ती को कारण बताया है। इसके अलावा उन्होंने महिला की मानसिक स्थिति और पहले घटी घटनाओं को भी कोर्ट के सामने रखा है।
वेब डेस्क, IBC24