बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं

बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं

बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 19, 2021 2:30 pm IST

वाशिंगटन, 19 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल और फलस्तीन के बीच बीते 10 दिनों से चल रही भारी लड़ाई के बाद बुधवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से “तनाव में महत्वपूर्ण कमी” लाने का आह्वान किया।

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार यह अमेरिका के किसी सहयोगी पर बाइडन की तरफ डाला गया अब तक का सबसे कठोर सार्वजनिक दबाव है। इसमें कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में नेतन्याहू से “संघर्ष विराम के रास्ते” की तरफ बढ़ने को कहा।

बाइडन पर भी और प्रयास करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि संघर्ष में हुई मौतों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है।

 ⁠

एपी

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में