पोप की किडनी में गड़बडी के संकेत

पोप की किडनी में गड़बडी के संकेत

पोप की किडनी में गड़बडी के संकेत
Modified Date: February 24, 2025 / 12:36 am IST
Published Date: February 24, 2025 12:36 am IST

रोम, 23 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस की हालत रविवार को भी गंभीर बनी हुई है और रक्त परीक्षण से पता चला है कि उनकी किडनी में कुछ गड़बड़ी पैदा हो गई है। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

हालांकि पोप ने प्रार्थना सभा में भाग लिया।

पोप फ्रांसिस (88) निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे हैं। कुछ रक्त परीक्षणों में किडनी में गड़बड़ी का पता चला है लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह नियंत्रण में है।

 ⁠

शनिवार को पोप के ‘प्लेटलेट काउंट’ में कमी का पता चला था। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें दवा दी जा रही है।

इससे पहले वेटिकन ने कहा था कि सांस संबंधी समस्या तथा रक्त चढ़ाए जाने के बाद रविवार को उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है।

एपी आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में