(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, छह अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना कर रहा है तथा आगामी हफ्तों में और लोगों के बीमार पड़ने एवं अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है।
ओंग ने कहा कि तीन सप्ताह पहले रोजाना कोविड-19 के करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे थे, जबकि पिछले दो सप्ताह से रोजाना 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं।
सिंगापुर में हाल में सामने आये कोविड के मामलों में अधिकतर मामले वायरस के दो उप स्वरूपों ईजी.5 और एचके.3 से संक्रमित हो रहे हैं। दोनों उप स्वरूप एक्सबीबी ओमीक्रॉन स्वरूप समूह के हैं।
ओंग ने यहां चैनल न्यूज एशिया से बातचीत में कहा, ‘‘संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में 75 प्रतिशत मरीज इन दो स्वरूपों से संक्रमित हो रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस साल मार्च से अप्रैल में आई कोराना की लहर की तरह इस बार भी किसी तरह की पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है। अप्रैल में रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर करीब चार हजार तक पहुंच गई थी।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष