Corona virus XBB Strain

क्या फिर से लग जाएगा लॉकडाउन, अचानक कोरोना के नए XBB वैरिएंट के मामले बढ़े, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात

Corona virus XBB Strain : क्या फिर से लग जाएगा लॉकडाउन, इस देश में कोरोना के नए XBB वैरिएंट के मामले बढ़े, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 12, 2022/9:52 am IST

सिंगापुर। Corona XBB Strain:   सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर सार्स-कोव-2 वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी’ से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रहा है। हालांकि, इस नए स्वरूप के घातक होने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें :  मशहूर फिल्मकार का निधन, ढेर सारी ऐतिहासिक फिल्मों का किया निर्माण, जीते थे कई इंटरनेशनल अवार्ड

उन्होंने कहा, ‘‘सिंगापुर में ‘एक्सबीबी’ संक्रमण के लक्षण वायरस के अन्य स्वरूपों से काफी प्रबल हैं। इसके मामले दुनिया के कई हिस्सों में सामने आए हैं, लेकिन सिंगापुर में यह तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते करीब तीन सप्ताह में दर्ज कुल नए मामलों में आधे से अधिक इस स्वरूप के हैं।’’ ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने कुंग के हवाले से कहा, ‘‘हालांकि, अभी तक ‘एक्सबीबी’ संक्रमण घातक होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।’’

Corona XBB Strain: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,732 नए मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मामले ‘एक्सबीबी’ स्वरूप के हैं। देश में बीते दो महीने में पहली बार मंगलवार को 10 हजार से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें :  संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई तीन किशोरियां, 3 महिला आरक्षी पर गिरी गाज, निलंबित…

मंत्रालय सिंगापुर में ‘एक्सबीबी’ संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने को लेकर ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगा। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ ‘ऑनलाइन फॉल्सहुड्स एंड मैनिपुलेशन एक्ट’ (पोफमा) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : प्रदेश की जनता को आज मिलेगी सौगात, CM शिवराज खाते में ट्रांसफर करेंगे 345 करोड़ 59 लाख रुपए

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘यह सच नहीं है। ऐसी अफवाहों के खिलाफ हम पोफमा के तहत कार्रवाई करेंगे।’’ सिंगापुर में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,969,648 मामले सामने आ चुके थे। देश में इस संक्रमण से कुल 1,634 लोगों की जान जा चुकी है।

और भी है बड़ी खबरें…