देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद स्थिति ‘पूरी तरह नियंत्रण में’: ईरान के विदेश मंत्री
देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद स्थिति ‘पूरी तरह नियंत्रण में’: ईरान के विदेश मंत्री
दुबई, 12 जनवरी (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को कहा कि देश में हिंसक प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है।
अराघची ने हालांकि आरोप लगाया कि उनके देश में हिंसक और रक्तपातपूर्ण प्रदर्शन हुए ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हस्तक्षेप करने का बहाना मिल सके।
अराघची ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।
विदेश मंत्री ने यह दावा ऐसे वक्त किया है जब कार्यकर्ताओं ने देश में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 544 लोगों के मारे जाने की बात कही है।
अराघची ने तेहरान में विदेशी राजनयिकों से बात की। कतर द्वारा वित्त पोषित अल जज़ीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क ने उनके बयान प्रसारित किए। अल जज़ीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क को देश में इंटरनेट बंद होने के बावजूद काम करने की अनुमति दी गई है।
एपी शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


