पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत
Modified Date: January 31, 2026 / 04:07 pm IST
Published Date: January 31, 2026 4:07 pm IST

पेशावर, 31 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में एक कार के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अम्बर तहसील से यक्का घुंड जा रही कार पहाड़ी रास्ते पर एक तीव्र मोड़ पर फिसलकर खाई में जा गिरी।

पुलिस के अनुसार, कार में सवार आठ लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय घायलों में से चार ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार चालक को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में