Mine Collapse: काम कर रहे थे मजदूर, तभी अचानक धंस गई खदान, 17 लोगों की मौत
काम कर रहे थे मजदूर, तभी अचानक धंस गई खदान, Six missing after stone mine collapses in Indonesia At least 10 killed
बानडुंग: Mine Collapse: इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में शुक्रवार को एक प्राकृतिक पत्थर खदान के धंस जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और छह श्रमिक लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख सुमारनी ने बताया कि सिरेबोन जिले में खदान के ऊपर का हिस्सा धंस जाने से दो दर्जन से अधिक लोग मलबे में फंस गए तथा बचाव दल ने एक दर्जन घायल लोगों को बाहर निकाला।
Read More : Mandla News: तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत, पूरे क्षेत्र में दौड़ गई शोक की लहर
Mine Collapse: सुमारनी ने कहा, ‘‘अधिकारी अब भी खदान के धंस जाने के कारण की जांच कर रहे हैं। हम खदान के मालिक और श्रमिकों से पूछताछ कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस, आपातकालीन कर्मी, सैनिक और स्वयंसेवक पांच उत्खनन मशीनों की सहायता से शेष बचे श्रमिकों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ढीली मिट्टी के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है क्योंकि ऐसी मिट्टी से अधिक भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया और शनिवार तड़के फिर इसे शुरू किया जाएगा, ताकि मलबे में दबे लोगों, तीन उत्खनन मशीनों और छह ट्रकों की तलाश की जा सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक बचावकर्मियों ने 17 शव निकाले वहीं छह लोगों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



