Thailand Police Plane Crashes: आसमान से समुद्र में गिरा, फिर टुकड़ों में टूटा पुलिस विमान, छह लोगों की मौत, घटना का वीडियो आया सामने

Thailand Police Plane Crashes: आसमान से समुद्र में गिरा, फिर टुकड़ों में टूटा पुलिस विमान, छह लोगों की मौत, घटना का वीडियो आया सामने

Thailand Police Plane Crashes: आसमान से समुद्र में गिरा, फिर टुकड़ों में टूटा पुलिस विमान, छह लोगों की मौत, घटना का वीडियो आया सामने

Thailand Police Plane Crashes/ Image Credit: latestly

Modified Date: April 25, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: April 25, 2025 11:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • थाईलैंड में समुद्र तट से सटे शहर के पास पुलिस का एक छोटा विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त
  • विमान में सवार सभी छह पुलिस अधिकारी की मौत
  • विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे अधिकारी

Thailand Police Plane Crashes: बैंकॉक। थाईलैंड में समुद्र तट से सटे शहर के पास पुलिस का एक छोटा विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। ‘रॉयल थाई’ पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि, हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था लेकिन सुबह आठ बजे के आसपास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Read More: PM Mitr Park: युवाओं के लिए खुशखबरी.. पीएम मित्र पार्क से पैदा होंगे 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर, सीएम ने दी जानकारी 

अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद प्रोपेलर विमान का मॉडल साझा नहीं किया, लेकिन घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है। प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वीडियो में विमान तट से करीब 100 मीटर की दूरी पर समुद्र में नजर आ रहा है। तस्वीरों में विमान का ढांचा दो टुकड़ों में टूटा हुआ दिख रहा है।

Read More: Protest Against Liquor Shop: शराब दुकान के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जमकर किया हंगामा 

अर्चायोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अर्चायोन ने कहा कि अधिकारी विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में