उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पेट्रोलियम कंपनी के चालकों समेत छह लोगों का अपहरण

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पेट्रोलियम कंपनी के चालकों समेत छह लोगों का अपहरण

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 03:35 PM IST

पेशावर, नौ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने एक पेट्रोलियम कंपनी के चालकों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित कम से कम छह लोगों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी वज़ीरिस्तान की सीमा से लगे बन्नू ज़िले में बुधवार को अपहरण की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं।

एक पेट्रोलियम कंपनी के चार चालकों को बाका खेल इलाके से चार ट्रकों के साथ अगवा कर लिया गया।

दूसरी ओर, बांदा दाउद शाह तहसील के पीपल बाजार में नहर निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के दो अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बन्नू जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने में जिले में 23 लोगों का अपहरण हुआ है। इसमें निजी कंपनियों के अधिकारी, शिक्षक, पोलियो कार्यकर्ता, एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक और सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

अगवा किए गए कुल 23 लोगों में से सात को बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष 16 अभी भी लापता हैं, जिनमें लगभग एक महीने पहले एक बिजली कंपनी के अपहृत पांच कर्मचारी भी शामिल हैं।

बन्नू खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सबसे अशांत जिलों में से एक है, जहां आतंकवादी और उग्रवादी सुरक्षा बलों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सक्रिय हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश