समुद्र में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आने से छोटी सुनामी

Ads

समुद्र में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आने से छोटी सुनामी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), 11 फरवरी (एपी) समुद्र के नीचे बृहस्पतिवार तड़के एक भूकंप आने के बाद दक्षिण प्रशांत द्वीपों में छोटी सुनामी लहरें आने का पता चला है।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि वानुआतु में 10 सेंटीमीटर (4 इंच) की लहरें मापी गईं और न्यू कैलेडोनिया में एक छोटी सुनामी का पता चला है।

फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय निदेशक वसीति सोको ने ट्वीट करके कहा कि सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी गई है और लिखा, ‘‘फिजी, हम सुरक्षित हैं।’’

लॉयल्टी द्वीप समूह के पास समुद्र में एक भूकंप आने के बाद सुनामी आयी जो न्यू कैलेडोनिया का हिस्सा है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक एजेंसी ने कहा कि भूकंप तगड़ा, लेकिन इसका केंद्र अधिक नीचे नहीं था। इसकी तीव्रता 7.7 और इसका केंद्र सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।

लॉयल्टी द्वीपसमूह न्यूजीलैंड से लगभग 1,800 किलोमीटर उत्तर और ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया से 1,600 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित है।

एपी अमित नरेश

नरेश