Afghanistan Snowfall News: अफगानिस्तान में बर्फ़बारी ने मचाई तबाही, भारी बारिश के कारण 36 लोगों की मौत, 40 लोग हुए घायल

Afghanistan Snowfall News: अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई

Afghanistan Snowfall News: अफगानिस्तान में बर्फ़बारी ने मचाई तबाही, भारी बारिश के कारण 36 लोगों की मौत, 40 लोग हुए घायल

Damoh Crime News। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: February 26, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: February 26, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई।
  • तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
  • बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

इस्लामाबाद: Afghanistan Snowfall News: अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है।

Afghanistan Snowfall News: प्रांतीय अधिकारियों के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हैं। साइक ने कहा कि खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

Read More: ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने की इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई.. दोहरे शतक से चुके जादरान, 326 रनों का लक्ष्य

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.