सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिया बैटरी के सहारे है जिंदा, जानें कौन सी बीमारी से है ग्रसित

Social media influencer Sophia : अमेरिका के बोस्टन की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिया हार्ट की है। 30 साल की एक महिला हैं जो

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 06:27 PM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 06:30 PM IST

Social media influencer Sophia

नई दिल्ली : हम अपने आस पास गौर करें तो कई लोग अलग-अलग तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं, मगर खुशी से अपनी जिंदगी जी रहे हैं। दिल से जुड़ी एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक महिला सिर्फ बैटरी के सहारे जिंदा है। जी हां आपने सही सुना। अजीब से हृदय रोग के कारण महिला का दिल नहीं धड़कता है। मगर वह बैटरी के सहारे खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रही है। सोशल मीडिया पर इस महिला की कहानी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : Indore News: जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, स्कूल वैन ने 9 साल के मासूम को लिया चपेट में, हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

इस बिमारी से ग्रसित है सोफिया

वायरल हो रही इस यह खबर अमेरिका के बोस्टन की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिया हार्ट की है। 30 साल की एक महिला हैं जो दिल से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी बीमारी को मेडिकल भाषा में ‘डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी’ कहा जाता है। यह एक हृदय मांसपेशी विकार है, जिसकी वजह से सोफिया का दिल नहीं धड़कता है।

इसलिए सोफिया ‘लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस’ (एलवीएडी-लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस) पर निर्भर होकर अपनी जिंदगी काट रही हैं। यह डिवाइस बैटरी की मदद से चलती है और इस डिवाइस की वजह से उसके दिल की मांसपेशियों में हलचल होती है। यही कारण है सोफिया को बैटरी पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Pregnancy Tourism: गर्भवती होने इन गांवों में विदेशों से आती हैं महिलाएं, जानें वजह 

हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रही सोफिया

सोफिया फिलहाल हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रही हैं। सोफिया का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उसका हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं हो जाता तब तक एलवीएडी एक अस्थायी समाधान है। इसी बीच सोफिया की जुड़वां बहन ओलिविया भी उसी दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुई। हालांकि, इस हृदय रोग का पता तब तक नहीं चला जब तक उसकी तबीयत खराब नहीं हुई थी। ओलिविया का 2016 में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था। तब तक वह भी एलवीएडी की मदद से अपनी जिंदगी जीती रही।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp