रूस की कुछ मिसाइलें पोलैंड में भी गिरीं, दो लोगों की गई जान…
रूस की कुछ मिसाइलें पोलैंड में भी गिरीं, दो लोगों की गई जान : Some missiles of Russia also fell in Poland, two people died.
कीव । अमेरिका के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के अनुसार कि एक रूसी मिसाइल के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सदस्य पोलैंड में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र मुलर ने तुरंत इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि शीर्ष नेता ‘संकट की स्थिति’ को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। पोलिश मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के साथ लगती सीमा के पास एक गांव में एक मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मिसाइल ऐसे इलाके में गिरी जहां अनाज सुखाया जा रहा था।

Facebook



