कतर स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी अड्डे पर तैनात कुछ कर्मियों को वहां से निकलने की सलाह दी गई
कतर स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी अड्डे पर तैनात कुछ कर्मियों को वहां से निकलने की सलाह दी गई
वाशिंगटन, 14 जनवरी (एपी) कतर में स्थित एक प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कुछ कर्मचारियों को बुधवार शाम तक वहां से निकलने की सलाह दी गई है। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह निर्णय तब लिया गया जब ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वहां पहले हुए एक ईरानी हमले का जिक्र किया।
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए सैन्य अड्डे पर उठाए गए इस कदम को एहतियाती उपाय बताया।
अधिकारी ने परिचालन सुरक्षा की आवश्यकता का हवाला देते हुए, इस कदम के बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह जानकारी भी नहीं दी कि निकासी वैकल्पिक थी या अनिवार्य, क्या इससे सैनिकों या असैन्य कर्मियों पर असर पड़ा, या कितने लोगों को सैन्य अड्डा छोड़ने की सलाह दी गई।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पड़ोसी देश ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी रखती है तो वह देश में सैन्य अभियान चलाने के लिए तैयार हैं।
इस सैन्य अड्डे पर हजारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु संयंत्रों पर किए गए हमलों के प्रतिशोध में जून में ईरान ने इसे निशाना बनाया था।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बार-बार ईरान की परमाणु सुविधाओं के खिलाफ व्यर्थ आक्रामकता की बात करते हैं, उन्हें ईरानी मिसाइलों द्वारा अल-उदैद में अमेरिकी अड्डे के विनाश का भी उल्लेख करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “इससे निश्चित रूप से किसी भी आक्रामकता का जवाब देने के लिए ईरान की इच्छाशक्ति और क्षमता की वास्तविक समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।”
रॉयटर्स ने सबसे पहले सैनिक अड्डे में हुए बदलावों की खबर दी थी।
एपी प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook


