द.कोरिया ने उ.कोरिया के गुब्बारों के जवाब में सीमा पार प्योंगयांग विरोधी प्रसारण शुरू किया
द.कोरिया ने उ.कोरिया के गुब्बारों के जवाब में सीमा पार प्योंगयांग विरोधी प्रसारण शुरू किया
सियोल, 19 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसने उत्तर कोरिया की ओर से कचरे भरे गुब्बारे उसकी ओर भेजे जाने के जवाब में सीमा पार प्योंगयांग विरोधी प्रसारण पुनः शुरू कर दिया है।
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह के बीच उन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से प्रसारण किया गया जहां उत्तर कोरिया ने गुब्बारे उड़ाए थे।
दक्षिण कोरिया के इस प्रसारण से उत्तर कोरिया नाराज होकर कोई जवाबी कदम उठा सकता है क्योंकि राजनीतिक तंत्र को कमजोर करने के किसी भी बाहरी प्रयास को लेकर उत्तर कोरिया का रुख बेहद सख्त रहा है।
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार दोपहर को भी कचरे भरे गुब्बारे उसकी ओर भेजे और मई के अंत से वह सात बार ऐसे गुब्बारे भेज चुका है।
एपी शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



