दक्षिण कोरिया के दिग्गज अभिनेता आन सुंग-की का 74 वर्ष की आयु में निधन

दक्षिण कोरिया के दिग्गज अभिनेता आन सुंग-की का 74 वर्ष की आयु में निधन

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 10:23 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 10:23 AM IST

सियोल, पांच जनवरी (एपी) दक्षिण कोरियाई सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल आन सुंग-की का सोमवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

कई वर्षों से रक्त कैंसर से जूझ रहे आन के निधन की सूचना सियोल के ‘सूनचुनह्यांग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ ने दी।

छह दशक लंबे करियर और लोगों के बीच उनकी सकारात्मक व सौम्य छवि के कारण उन्हें ‘‘द नेशन्स एक्टर’’ कहा जाता था।

आन ने दक्षिण कोरिया के प्रमुख फिल्म पुरस्कारों में 20 से अधिक ट्रॉफियां जीतीं। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में पांच बार ‘ग्रैंड बेल’ पुरस्कार जीता। दक्षिण कोरिया का कोई भी अन्य अभिनेता अब तक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।

पिछले सर्वेक्षणों में आन को दक्षिण कोरिया का सबसे चहेता अभिनेता चुना गया, जिसके कारण उन्हें ‘‘द नेशन्स एक्टर’’ कहा जाता है।

एपी खारी शोभना

शोभना