बंगुई, छह जनवरी (एपी) मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फाउस्टिन आर्चांज टौएडेरा ने राष्ट्रपति चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल की है। सोमवार देर रात जारी अंतरिम नतीजों में यह दिखाया गया।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले माह हुए मतदान का प्रमुख विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार कर दिया था। टौएडेरा के सामने छह उम्मीदवार थे लेकिन मुख्य विपक्षी गठबंधन ने असमान राजनीतिक माहौल का आरोप लगाते हुए चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।
चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, टौएडेरा को 76.15 प्रतिशत मत मिले।
दो विपक्षी उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय चुनाव प्राधिकरण पर अनियमितताओं और व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों पर आपत्ति जताई है।
14.66 प्रतिशत मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे एनीसेट जॉर्जेस डोलोगुएले ने शुक्रवार को खुद को चुनाव का विजेता घोषित किया था।
देश में पहली बार इस तरह का चुनाव कराया गया, जिसमें राष्ट्रपति, विधायी, क्षेत्रीय और नगर निकाय के लिए एक साथ मतदान कराया गया।
एपी खारी सिम्मी
सिम्मी