स्पेन और भारत दोनों मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने की दिशा में काम करेगा: पीएम मोदी | Spain and India will work together to eliminate terrorism

स्पेन और भारत दोनों मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने की दिशा में काम करेगा: पीएम मोदी

स्पेन और भारत दोनों मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने की दिशा में काम करेगा: पीएम मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 31, 2017/8:24 am IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे. जहां उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय से मुलाकात की.  मैड्रिड में पीएम ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. स्पेन और भारत दोनों मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने की दिशा में काम करेंगे.

इससे पहले जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी को बर्लिन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मॉर्केल ने आईसीजी की मीटिंग में शिरकत की,जहां दोनों देशो के बीच 8 MOU साइन किए गए हैं. ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा- भारत और जर्मनी एक दूजे के लिए बने हैं।