श्रीलंका: चुनाव आयोग ने मतपत्र के जरिये स्थानीय निकायों के प्रस्तावित चुनाव को स्थगित किया

श्रीलंका: चुनाव आयोग ने मतपत्र के जरिये स्थानीय निकायों के प्रस्तावित चुनाव को स्थगित किया

श्रीलंका: चुनाव आयोग ने मतपत्र के जरिये स्थानीय निकायों के प्रस्तावित चुनाव को स्थगित किया
Modified Date: March 23, 2023 / 09:12 pm IST
Published Date: March 23, 2023 9:12 pm IST

कोलंबो, 23 मार्च (भाषा) श्रीलंका के चुनाव निकाय ने धन की भारी कमी की वजह से अगले महीने मतपत्र के जरिये होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया।

पहले नौ मार्च को प्रस्तावित स्थानीय निकाय चुनाव देश के मौजूदा आर्थिक संकट के मद्देनजर 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

चुनाव आयोग के महानिदेशक समन श्री रत्नायके ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मतपत्र से मतदान को स्थगित करने पर राय मांगी।

 ⁠

रत्नायके ने कहा कि सभी पार्टियां इस बात पर सहमत हैं कि कोषागार द्वारा आवंटित धनराशि जारी होने के बाद ही मतपत्र से मतदान की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।

राजनीतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतपत्र से मतदान नहीं कराने का फैसला किया है, जो 28 मार्च से तीन अप्रैल के बीच होने वाले थे।

उन्होंने कहा कि मतपत्रों से मतदान की नयी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

भाषा जितेंद्र पवनेश धीरज

धीरज


लेखक के बारे में